सड़क निर्माण में बाधक बन रहा था धार्मिक स्थल, मुस्लिम समाज की सहमित से हटाया गया…

इंदौर: इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। एक तरफ जहां सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तो वही सड़कों को चौड़ा भी किया जा रहा है। इसी के तहत नगर निगम के द्वारा सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण में कई धार्मिक स्थल भी बाधा बन रहे है।

आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम बियाबानी इलाके में सडक के बीचोंबीच मौजूद एक धार्मिक स्थल को हटाने पहुंचे। खास बात ये रही कि मुस्लिम समाज के लोगों ने इस धार्मिक स्थल को हटाने के लिए सहमति दी। उनका कहना था कि शहर के विकास और आम लोगों की सुविधा में जो भी बाधा होगी। उसे हटाया जाना चाहिए, जिसके बाद रिमूवल की टीम अलसुबह ही यहां पहुंची और धार्मिक स्थल को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया। निगमायुक्त शिवम वर्मा और कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक शहर में आम लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान में सभी धर्मों का सहयोग भी मिल रहा है।

गौरतलब है कि नगर निगम निगम के द्वारा जवाहर मार्ग का दबाव कम करने के लिए बियाबानी की सड़क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इस निर्माण में कुछ धार्मिक स्थल बाधा बन रहे थे लेकिन आज हुई कार्रवाई के बाद अब सड़क निर्माण का काम एक बार फिर से शुरू हो सकेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.