8वीं तक की मान्यता… लेकिन क्लास लग रही 10वीं तक, एक ही कमरे में चल रही तीन कक्षाएं

शिवपुरी। जिले में मान्यता नियमों के विपरीत अशासकीय स्कूलों का संचालन किस कदर हो रहा है इसकी नजीर पोहरी में एसडीएम के निर्देश के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आया है। पेाहरी बीईओ अवधेश सिंह तोमर और उनकी टीम ने पेाहरी के अशासकीय स्कूलों का निरीक्षण पिछले कुछ दिनों में किया तो हालात यह मिले कि चार से पांच कमरों में दसवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं।

मान्यता आठवीं तक की थी, लेकिन मौके पर नवीं, दसवीं कक्षा के बच्चे भी पढ़ते मिले। कक्षों में घरेलू सामान और फावड़े, गेंती रखे थेतो शौचालय में सायकल। अधिकांश स्टाफ भी मान्यता नियमों के विपरीत अप्रशिक्षित मिला, जिन पर डीएड, बीएड जैसी डिग्री तक नहीं हैं।

सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि दो स्कूलों का संचालक अप्रत्यक्ष रूप से सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा किए जाने की बात भी जांच टीम के सामने आई है। टीम ने प्रतिवेदन में भी इस तथ्य को उजागर किया है। इतने बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध संचालित इन स्कूलों और इनके संचालकों पर अब तक जिला स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कहां क्या मिली स्थिति

स्थान-स्मार्ट किड्स पब्लिक स्कूल

हालात – नईदुनिया को हासिल प्रतिवेदन पर गौर करें तो इस स्कूल में एलकेजी से आठवीं तक की मान्यता होने की जानकारी प्रधानाध्यापिका कल्पना धाकड़ ने दी जबकि मौके पर नवीं व दसवीं के छात्र अध्यन करते पाए गए। कुछ छात्र अशासकीय स्मार्ट किड्स स्कूल की गणवेश में भी थे। दोनों कक्षाओं के छात्र दसवीं की पुस्तक पढ़ते मिले। पूछने पर बताया कि उन्हें सीधे दसवीं की तैयारी कराई जाती है।

प्रधानाध्यापिका ने टीम को बताया कि नवीं और दसवीं के छात्र अन्य विद्यालय से अटैचमेंट कर पढ़ाते हैं और फार्म दूसरे स्कूल से भरवाते हैं। स्टाफ रजिस्टर में अंकित पांच शिक्षकों के नाम के आगे बीए व डीएड लिखा था लेकिन उनके प्रमाण पत्र विद्यालय पर नहीं मिले। इसके अलावा विद्यालय की मान्यता, रजिस्ट्रेशन आदि दस्तावेज भी मौके पर उपलब्ध नहीं कराए गए।

स्थान-गुरूदेव मिशन स्कूल पोहरी

हालात – यहां एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित पाई गईं। कक्षों में संख्या के मान से अधिक छात्रों को बैठा कर अध्यापन कराया जा रहा था। कमरों में घुटन जैसी स्थिति मिली। बरामदे में दो जगह आठवीं व सातवीं के छात्रों को बैठा कर अध्यापन कराया जा रहा था। यहां पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं भी अप्रशिक्षित मिले। मान्यता के विपरीत नवीं व दसवीं कक्षा संचालित की जा रही है। इसकी पुष्टि अध्यापन कार्य करा रहे शिक्षक रामेश्वर कुशवाह ने अपने कथनों में की।

विद्यालय के प्राचार्य अनुपस्थित होने का हवाला देकर कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। टीम ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त स्कूल का संचालन सीएम राइज पोहरी में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र धाकड़ द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है। बीईओ ने अपने प्रतिवेदन में भी इसका उल्लेख किया है।

स्थान-लू सेंट पब्लिक स्कूल

हालात-स्कूल को आठवीं तक की मान्यता प्राप्त है, जबकि विद्यालय में कक्षा नौ व दस के छात्र अध्यन करते पाए गए। यह सारे छात्र एक ही कमरे में अध्यन करते मिले। प्रधानाध्यापक नेपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि हम नवीं व दसवीं के छात्रों को बतौर ट्यूशन पढ़ाते हैं। स्टाफ पंजी में दस शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम व हस्ताक्षर मिले, लेकिन किसी के भी नाम पोर्टल पर दर्ज नहीं थे। इसके अलावा अंजली धाकड़ व देवकीनंदन धाकड़ को छोड़कर सारे शिक्षक अप्रशिक्षित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.