इंदौर : कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है। उनके बयान को लेकर जहां विश्व हिंदू परिषद की निंदा की है और राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है, वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। भायुमो ने पीएम मोदी पर की इस टिप्पणी के लिए सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इंदौर के एमजी थाना में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इक्ट्ठे हुए। उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि इंदौर में कल कांग्रेस द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर एक जंगी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सर्जन सिंह वर्मा ने एक बयान दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जो हाल पूर्व में श्रीलंका का हुआ और वर्तमान में बांग्लादेश का हुआ है, जहां पर प्रधानमंत्री निवास पर लोगों लोग घुस गए हैं। इस तरह भारत में भी गलत नीतियों के कारण नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री निवास पर भी लोग घुस जाएंगे। इसके विरोध में आज एमजी रोड थाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी के द्वारा एक शिकायती आवेदन दिया गया। जिसमें सज्जन सिंह वर्मा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.