POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. डेडपूल एडिशन का डिजाइन यूनिक रखा गया है. इसमें डार्क रेड बैक पैनल और ब्लैक एज के साथ पीछे की तरफ डेडपूल और वुल्वरीन का फोटो बना हुआ है. इसके कैमरा आईलैंड में डेडपूल लोगो और LED फ्लैश रिंग को डेडपूल की आंखों की तरह डिजाइन किया गया है.
फोन एक कस्टम बॉक्स में आता है. इसमें डेडपूल लोगो वाला चार्जर और डेडपूल के मास्क के शेप का सिम इजेक्टर पिन दिया गया है. यूनिक एक्सटीरियर डिजाइन के अलावा फोन के सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें डेडपूल स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर थीम और वालपेपर नहीं दिए गए हैं.
POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन
- इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच, 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 1220×2712 पिक्सल रेजलूशन, डॉल्बी विजन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है.
- फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
- कैमरा फीचर की बात करें तो फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल (Sony IMX882) का है. वहीं दूसरा अल्ट्रा वाइड सेंसर 8 मेगापिक्सल (Sony IMX355) का है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा 20MP का है.
- POCO F6 Deadpool Limited Edition में 5000mAh की बैटरी मिल रही है. ये 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन के साथ बॉक्स में 120 वॉट का एडप्टर मिलता है.
- धूल और पानी से बचाव के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है. इसके अलावा NFC, एंड्राइड 14 बेस्ड हाइपर ओएस इंटरफेस, ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट के साथ फोन काफी यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने का दावा करता है.
POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन की कीमत
POCO F6 के डेडपूल लिमिटेड एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है, जिसमें 4000 रुपये का बैंक ऑफर भी शामिल है. बिना ऑफर के इसकी कीमत 33,999 रुपये है. वहीं पोको एफ6 की कीमत 31,999 रुपये है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.