शुभमन गिल बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा की लेंगे जगह!

रोहित शर्मा के बाद कौन टीम इंडिया का वनडे और टेस्ट कप्तान होगा ये एक बड़ा सवाल है. इस सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बड़ा दावा किया है. श्रीधर ने कहा है कि टीम इंडिया के अगले कप्तान शुभमन गिल ही होने वाले हैं. उनके मुताबिक रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी. श्रीधर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

श्रीधर का गिल को लेकर बड़ा दावा

आर श्रीधर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि शुभमन गिल सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और वो ही रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी होंगे. वो ही टेस्ट में और वनडे में रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनेंगे. श्रीधर ने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल 2027 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन जाएंगे.

टीम इंडिया ने कर दिया है इशारा

श्रीधर की बात में दम तो लगता है क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही शुभमन गिल को एक तरह से उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. गिल को श्रीलंका सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया का वनडे, टी20 उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें उप-कप्तान बनाने की रिपोर्ट्स आई हैं. अब देखिए आगे क्या होता है लेकिन मौजूदा हालात तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

गिल के लिए इतना आसान भी नहीं

वैसे शुभमन गिल के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनना इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए उन्हें सबसे पहले लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा जो उनके लिए अबतक काफी मुश्किल दिखाई दिया है. खासतौर पर टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स ने तो उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाने पर भी आपत्ति जताई. दरअसल टी20 में गिल के स्ट्राइक रेट पर हमेशा से सवाल उठे हैं. मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद पिछले साल एक इंटरव्यू में गिल से बेहतर टी20 बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बता दिया था. ऐसे मे गिल को अगर कप्तान बनना है तो उन्हें अपना बेस्ट देना ही होगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.