फोरलेन मार्ग बनेगा सिवनी-बालाघाट

कुरई महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण एवं बरघाट मॉडल रोड निर्माण की घोषणा
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सिवनी प्रथम अल्प प्रवास पर नगर आगमन के दौरान उन्होंने लंबे समय से लंबित पड़ी बालाघाट- सिवनी मार्ग को फोरलेन मार्ग घोषित करने की घोषणा की। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में आदिवासी विधानसभा बरघाट के अंतर्गत कुरई विकासखंड में महाविद्यालय का भवन बनाये जाने की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक वह महाविद्यालय नहीं बन पाया है।
इस मांग को भी श्री यादव ने पूरा करने का आश्वासन दिया है। वहीं नगरीय क्षेत्र बरघाट में डिवाईडर युक्त मॉडल रोड बनाने की घोषणा भी सीएम ने की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि संकल्प पत्र की घोषणा अनुसार धान खरीदी की बोनस राशि को धीरे-धऔर बडाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गौ-संरक्षण की दिशा में नवीन गौशालाओं के निर्माण तथा घर-घर में गौपालन को प्रोत्साहित करने के लिए दूध उत्पादको को बोनस राशि दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं से भी स्वरोजगार में सहभागिता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निवेशकों को प्रदेश में विभिन्न उद्योग धंधों के क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर स्वरोजगार को अपनाने की अपील की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.