विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा में आज सावन सोमवार के मौके पर सुबह से यहां के प्राचीन उदयपुर और सिरोंज के देवपुर शिव मंदिर में शिवभक्तों में अपार उत्साह दिखाई दिया। विदिशा गंजबासौदा तहसील स्थित उदयपुर में 9वीं शताब्दी में बना केंद्रीय पुरातत्व अधीन प्राचीन शिव मंदिर और सिरोंज के देवपुर तीर्थ में कावड़ियों में भगवान शिव का अभिषेक कर विशेष पूजन अर्चन किया।
उधर, विदिशा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर सिंधिया रियासत के समय बने प्राचीन शिव मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। देर रात तक उत्साह और उमंग के साथ भजन कीर्तन से भक्ति की रसधार बहेगी। आज समूचा जिला भगवान शिव की भक्ति में शिवमय दिखाई दे रहा है। इस दौरान अनेक स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.