पहाड़ों पर कब थमेगी तबाही की बारिश? दिल्ली में बाढ़ का खतरा, UP-बिहार में रेड अलर्ट, जानें इन 10 राज्यों का मौसम

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश ने मौसम सुहाना कर रखा है. मौसम विभाग ने इस वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से दिल्ली में बाढ़ का खतरा सताने लगा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी शनिवार को बारिश की संभावना जताई गई है. मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही मचाई हुई है. कई जगह बादल फटने से जानमाल का नुकसान हुआ है.

दिल्ली में शनिवार और रविवार को बारिश होगी. यहां सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में काले घने बादल अपना डेरा डाले हुए हैं, कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है. कई दिनों से यहां हो रही बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दो से तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा

पहाड़ों पर हो रही बारिश ने भी दिल्लीवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हथिनीकुंड बैराज में पानी ज्यादा आने से उसे दिल्ली के लिए छोड़ा जाना है. यह पानी ओखला बैराज की ओर आएगा. इसके कारण एक बार फिर से नदी किनारे इलाकों में पानी भर सकता है. हालांकि, इन हालातों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कई बड़े दावे किए हैं. साथ ही पिछले वर्ष हुई इस आपदा से सबक लेते हुए इसकी तयारियों को मुकम्मल किये जाने की बात की जा रही है.

UP-बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ समते आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, मेरठ गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा में बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला बने रहने की संभावान जताई है. भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश से धान, मक्का, बाजरा जैसी फसलों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, तेज आंधी और बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ों पर आफत की बारिश

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी का कहर जारी है. यहां बारिश के कारण भरी नुकसान हुआ है. बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोग मारे गए हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल हिमाचल प्रदेश का है. यहां बारिश के कारण हुई घटनाओं में 100 से ज्यादा सड़कें बह गई हैं, कई पुल ध्वस्त हुए हैं. वहीं नदियों में भी उफान आया हुआ है. उत्तराखंड में भी हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

केरल में बारिश की तबाही

भारी बारिश ने केरल के कई इलाकों में तबाही ला दी. वायनाड में हुए भूस्खलन में 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. यहां अभी भी शव मिलने का सिलसिला जारी है. राहत कार्य के लिए टीमें दिन रात काम कर रही हैं. यहां बारिश के कारण कई बार रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट पैदा हुईं. 250 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.