थाना धूमा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर पकडा मोटर साईकिल चोर

 राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी।  धूमा.पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता द्वारा जिले में हो रही चोरी, नकबजनी की पटना पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन में थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी दौरान दिनांक 30.07.24 से 31.07.24 के चीच दरमियानी रात्रि में माही मोबाइल शाप धूमा के सामने से एक मोटर साइकिल क्र KA04EM4463 हीरो होन्डा कम्पनी की किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जा लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी मनीष कुमार पिता राधेचंद शिवहरे उम्र 45 साल निवासी मेनरोड धूमा ने थाना धूमा मे दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303 (2) बी.एन. एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के आदेशानुसार अतिः पुलिस अधीक्षक  डी शर्मा एवं एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलाबी के निर्देशन में थाना धूमा दौरान विवेचना के सूचना तंत्र एवं सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से आरोपी रामप्रसाद पिता प्रेमलाल विश्वाकर्मा उम्र 30 साल निवासी बैगापिपरीया थाना धूमा जिला सिवनी को दस्तयाव कर अधक प्रयास से गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साईकिल क्रमांक KA04EM4463 हीरो होन्डा कम्पनी की बरामद की गई।
धारा-303(2) बीएनएस रुपये अप.क्र.- 255/2024 गिरफ्तार आरोपी – रामप्रसाद पिता प्रेमलाल विश्वाकर्मा उम्र 30 साल निवासी बैगापिपरीया थाना धूमा बरामद मशरूका – 1. मो.सा. क्र. KA04EM4463 कीमती करीबन 50,000/- रुपये।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धूमा उनि सतीश उइके, सउनि सौरभ शर्मा, आर. 489 अरुण पटेल, आर. 111 नेकसिह उइके, आर. 617 सतीश ठाकुर, का सराहनी योगदान रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.