हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एक के बाद एक 40 रॉकेट दागे, 9 की मौत; 30 घायल

लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल के मजदल शम्स इलाके में रॉकेट से हमला किया. इसमें नौ इजराइली लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 घायल हो गये हैं. इजराइल में इस हमले के बाद बेहद तनाव है. इजराइल की वॉर कैबिनेट की मीटिंग बुलायी गयी है. इस मीटिंग के बाद इजराइल कोई बड़ा ऐलान कर सकता है. इजराइल दक्षिण लेबनान पर सीधा आक्रमण कर सकता है और हिजबुल्लाह के विरुद्ध जमीनी अभियान चलाया जा सकता है.

लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल के मजदल शम्स इलाके में रॉकेट से हमला किया. इसमें नौ इजराइली लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 घायल हो गये हैं. इजराइल में इस हमले के बाद बेहद तनाव है. इजराइल की वॉर कैबिनेट की मीटिंग बुलायी गयी है. इस मीटिंग के बाद इजराइल कोई बड़ा ऐलान कर सकता है. इजराइल दक्षिण लेबनान पर सीधा आक्रमण कर सकता है और हिजबुल्लाह के विरुद्ध जमीनी अभियान चलाया जा सकता है.

कफरकिला में हमले का हिजबुल्लाह ने दिया जवाब

ये सभी हमले आज सुबह कफरकिला में 4 हिजबुल्लाह लड़ाकों की इजराइली हत्या के जवाब में किए गए. लगभग 6 हमले जवाबी कार्रवाई में किए गए. इनमें से एक हमला भारी रॉकेट से किया गया. यह बेस से चूक गया और पास के शहर मजदल शम्स में जा गिरा. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है.

दूसरी ओर,हिजबुल्लाह की ओर से जारी बयान में उसने मजदल शम्स में हमले की जिम्मेदारी लेने से कर कर दिया है. हिजबुल्लाह के अधिकारी से यह दावा किया है.

मृतकों में बच्चे और किशोर शामिल

दूसरी ओर, आईडीएफ प्रमुख हलेवी मजदल शम्स में रॉकेट हमले के बाद स्थिति का आकलन कर रहे हैं. रक्षा मंत्री योआव गैलेंट वर्तमान में चीफ ऑफ स्टाफ हर्जल हलेवी और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ मजदल शम्स में रॉकेट हमले के बाद स्थिति का आकलन कर रहे हैं. इसे लेकर बैठक हो रही है.

चिकित्सकों का कहना है कि हमले से शिकार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. पीड़ितों की उम्र 10 से 20 वर्ष के बीच है. घायलों में किशोर और बच्चे भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉकेट शहर में एक फुटबॉल मैदान और खेल के मैदान के पास गिरा था.

युद्ध की शुरुआत के बाद से उत्तरी इजरायली नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाली यह सबसे गंभीर घटना है. एक राजनीतिक सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और वे इस घटना के संबंध में सुरक्षा परामर्श कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.