बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान नीतीश कुमार ने मसौढ़ी से आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी पर विवादित टिप्पणी कर दी. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने रेखा देवी से कहा कि तुम महिला हो, तुम्हें कुछ नहीं पता है इसलिए बैठ जाओ. नीतीश के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई हो.
8 महीने पहले नीतीश प्रजनन दर को लेकर अपने विवादित बयानों के कारण विपक्ष के निशाने पर आए थे. इतना ही नहीं पिछले 3 साल में पहले भी 4 ऐसे मौके आए हैं, जब विवादित टिप्पणी की वजह से नीतीश सुर्खियों में रह चुके हैं.
1. जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए आपा खो दिए
नवंबर 2023 में महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार सरकार में थे. इसी दौरान विपक्ष ने जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठा दिया. नीतीश विधानसभा में बोलने के लिए खड़े हो गए. इस दौरान नीतीश ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं होती हैं, इसलिए शारीरिक संबंध बनाने से इनकार नहीं कर पाती हैं.
नीतीश कुमार के इस बयान पर जब हंगामा मचा तो अगले दिन उन्होंने माफी मांग ली. नीतीश ने कहा कि मेरा मकसद हकीकत को बताना था, लेकिन किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं माफी मांगता हूं. नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निशाना साधा था.
2. महिला विधायक से बोले- आप इतनी सुंदर हैं
2021 में शीतकालीन सत्र के दौरान महिला विधायक निक्की हेम्ब्रम पर नीतीश कुमार की टिप्पणी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, शराबबंदी पर नीतीश कुमार विधानसभा में बोल रहे थे. इसी दौरान आदिवासियों के मुद्दे पर निक्की ने सवाल पूछ दिया. निक्की का कहना था कि महुआ को लेकर छूट मिलनी चाहिए. इस पर नीतीश आपा खो दिए.
नीतीश ने निक्की से कहा कि आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको यह पता है कि मैंने आदिवासियों के लिए क्या-क्या किया है? नीतीश के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया. निक्की ने इसे अशोभनीय बताते हुए बीजेपी हाईकमान से शिकायत की थी.
3. तेजस्वी से बोले- अपने बाप से जाकर पूछो
2021 में बजट सत्र के दौरान अपराध के मुद्दों को उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लपेटे में ले लिया. तेजस्वी के आरोप पर नीतीश फायर हो गए और अपना आपा खो दिए.
उन्होंने तेजस्वी से कहा कि अपने बाप से पूछो कि उन्हें मुख्यमंत्री किसने बनाया. तुम मेरे गोद में खेले हो, इसलिए तुमको कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन तुम्हारा आचरण लगातार देख रहा हूं और यह गलत है. नीतीश के इस बयान पर इतना हंगामा हुआ कि सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
4. खुद के खिलाफ लगाने लगे मुर्दाबाद के नारे
फरवरी 2024 में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गए. इसके बाद विधानसभा के सत्र में आरजेडी के विधायक नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस नारेबाजी से नाराज होकर नीतीश कुमार भी खुद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
सत्र खत्म होने के बाद नीतीश ने कहा कि जो लोग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, उसे जनता सबक सिखा देगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.