अतिवृष्टि के दौरान विभिन्न विभागों के सक्रियता से प्रभावित व्यक्तियों का किया गया त्वरित रेस्क्यू राहत शिविरों में सभी के लिए की गई जरूरी व्यवस्थाएं
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। जिलें में विगत दिवस हुई अतिवृष्टि के दौरान बाढ़ राहत कार्यो में राजस्व, पंचायत, पुलिस तथा होम गार्ड के साथ ही अन्य विभागों के मैदानी अमले ने अपनी सक्रियता से बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को त्वरित रूप से निकालने के साथ-ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुँचाने की कार्यवाही की गई है।
रेंगानाला में फंसे सुनीता बाई एवं सुबित लाल को सुरक्षित बाहर निकाला गया- कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में विगत दिवस भारी बारिश के बीच ग्राम पंचायत भाटीवाडा (मेहलोन) के ग्राम मुवारी -खापा के बीच रेंगानाला में पानी बढ़ने से सुनीता बाई एवं सुबित लाल के फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही राजस्व, एनडीआरफ एवं अन्य विभागीय दल ने त्वरित रूप से राहत कार्यवाही करते हुए फंसे हुए दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पिंडरई, भोमाटोला से लगभग 50 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया- भारी वर्षा के दौरान जिले के नदी-नालें में उफान की स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान किनारे में बसे ग्रामों में जल भराव की स्थिति होने पर स्थानीय मैदानी अमले प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्यवाही जारी रही। जिसमें पिंडरई- भोमाटोला नालों के बीच में फंसे 50 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई। इसके अतिरिक्त छुहाई एवं भोंगाखेड़ा के बीच फंसे 03 व्यक्तियों को भी रेस्क्यू किया गया।
बारिश में फंसे स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाकर भोजन की व्यवस्था की गई तथा सकुशल घर पहुंचाया गया- जिलें में विगत दिवस हुई अतिवृष्टि के दौरान बाढ़ राहत कार्यो में राजस्व, पंचायत, पुलिस तथा होम गार्ड के साथ ही अन्य विभागों के मैदानी अमले ने अपनी सक्रियता से बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को त्वरित रूप से निकालने के साथ-ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुँचाने की कार्यवाही की गई है।
बारिश के कृष्णा पब्लिक स्कूल पलारी, सूर्योदय विद्यामंदिर पलारी, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल पलारी, कन्या शाला पलारी एवं केवलारी कॉलेज के विद्यार्थियों के बारिश में फंसने की जानकारी प्राप्त होने पर सहायक सचिव शरद ठाकुर द्वारा घर में ठहराकर भोजन की व्यवस्था की गई तथा बारिश उपरांत बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया। इसी तरह बरघाट तहसील क्षेत्र के बुडेना नाला में बारिश के कारण अधिक बहाव होने से खुर्सीपार-बुडेना के 28 छात्र-छात्रओं के लिए ग्राम पंचायत भवन पिंडरई खुर्द में रूकने तथा खान-पान की व्यवस्था की गई।
जल भराव प्रभावी घरों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहंचाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं- भारी वर्षा के दौरान नदी-नालें के किनारे बसे घरों में जल भराव की स्थिति होने पर स्थानीय मैदानी अमले ने प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्यवाही की। ग्राम कन्हान पिपरिया में 50-60 घरों के व्यक्तियों सहित पशुओं को भी रेस्क्यू किया गया है। ग्राम पंचायत सीलादेही के ग्राम पलारी से खेत में निर्मित दो घरों से व्यक्तियों इसी तरह ग्राम टिकारी से दो मकानों से व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है। ग्राम बम्हनी से 4 से 5 घरों के व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसी तरह ग्राम डोरली छतरपुर में संतोष सोनी का घर क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया। वहीं ग्राम भालिवाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए मकान से परिवारजनों को निकालकर सरपंच श्री परमजीत ठाकुर द्वारा निजि मकान में रहने की व्यवस्था की गई। ग्राम दलाल, ग्राम साराडोल पलारी इसके अतिरिक्त भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए घरों से भी लोगों को रेस्क्यू किया गया है।