IAS पूजा खेडकर की मां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं, मनोरमा पर हैं ये आरोप

आईएएस पूजा खेड़कर के साथ ही उनकी मां मनोरमा भी विवादों में घिरी हुई हैं. उन पर हथियार की नोक पर किसानों को धमकी देने और जमीन हड़पने का आरोप है. मनोरमा को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी (न्यायिक हिरासत) में भेजा गया है. पूजा अभी भी लापता हैं. वो अभी तक पुणे पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुई हैं. वो कहां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. 23 जुलाई तक उन्हें मसूरी की ट्रेनिंग अकादमी में ज्वाइन करना है.

पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद मनोरमा को सोमवार को पुणे की एक कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मनोरमा को 18 जुलाई को रायगढ़ जिले के हिरकानीवाड़ी गांव के एक लॉज से पकड़ा गया था.

क्या है पूरा मामला

विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा का एक वीडियो सामने आया था. ये वीडियो साल 2023 का है. इसमें वो पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों को धमकाते हुए दिखाई दे रही थीं. इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल भी थी. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद से मनोरमा और उनके पति दिलीप की तलाश कर रही थी.

पुणे पुलिस ने मनोरमा, उनके पति और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-307, 144, 147, और 506 के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने एक पिस्टल और एक कार बरामद की है.

ट्रेनी IAS पर हैं ये आरोप

आईएएस अधिकारी पूजा पर सीनियर्स के केबिन पर कब्जा करना, निजी कारों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करना और नौकरी में फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करना है जैसे आरोप हैं. पूजा ने भी पुणे जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में राज्य प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.