राष्ट्र चंडिका न्यूज़,नरसिंहपुर – युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। युवा कांग्रेस द्वारा नरसिंहपुर जिले में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस से जारी “क्या हुआ तेरा वादा ” कार्यक्रम के तहत 10000 पोस्टकार्ड युवाओं से भरवा कर प्रदेश सरकार को प्रेषित किए जाएंगे। युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित पटेल ने विज्ञप्ति आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आपकी सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में किये गए वादों की वादाखिलाफी न हो। विज्ञप्ति में स्मरण कराया गया है कि वादा अनुसार मुख्यमंत्री 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी कब मिलेगी ?, प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार कब मिलेगा ?, उसी प्रकार 1.3 करोड़ बहनों को पक्के आवास कब दिए जाएंगे, किसानों को गेहूं, धान की खरीद की न्यूनतम राशि कब घोषित की जाएगी ?जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही कब होगी ? नर्सिंग घोटाले में लिप्त दोषियों पर कार्यवाही कब की जाएगी ?
आपके द्वारा किये गए वादों के अलावा युवाओं की मांग के अनुसार, सरकारी नौकरियों का परीक्षा शुल्क माफ कब किया जाएगा ? युवा कांग्रेस ने विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक वादा खिलाफी कर रही है।