इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक लाख रुपये, क्राइम ब्रांच में शिकायत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में डिजिटल अरेस्ट के मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में लगातार सामने आ रही है बैंक के रिटायर्ड अफसर के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसर को व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट करके रखा और 1 लाख रुपए ठग लिए। दरअसल क्राइम ब्रांच में यह पहला मामला है जो की व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर महिला को ठगा गया है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया असिस्टेंट प्रोफेसर को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने क्राइम ब्रांच मुंबई का अधिकारी बनकर बात की और कहा कि तुम्हारे नाम का पारसल मिला जो ताईवान जा रहा था उसमे ड्रग्स निकली है।

इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर से आधार कार्ड का नंबर मांगा और कहा कि जिस बैंक अकाउंट से यह लिंक है। उसमें मनी लॉन्डरिंग के पैसे आए हैं, आप पर कार्रवाही होगी उसके बाद पीड़िता को बहुत डराया धमकाया और एक लाख रूपये अकॉउंट में ट्रांसफर करवा लिए पीड़िता ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस अब पूरे मामले में जांच में जुटी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.