उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले झटके के बाद पार्टी के अंदर उथल-पुथल मची हुई है. चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग नेताओं से मिलकर फीडबैक ले रहा है. इसी सिलसिले में पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने आगामी उपचुनाव से लेकर पार्टी की स्थिति के बारे में जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में पार्टी का खराब प्रदर्शन क्यों रहा है इसकी जानकारी दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुई अलग-अलग मुलाकात में दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना एक बड़ी वजह बताया है. साथ ही साथ बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष को दिए रिपोर्ट में यूपी प्रशासन को भी हार का जिम्मेदार ठहराया गया. कहा गया है कि यूपी प्रशासन की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है.
बीजेपी नेतृत्व अन्य नेताओं से भी करेगा मुलाकात
फीडबैक में बीजेपी नड्डा को बताया गया है कि प्रशासन के उपेक्षा के चलते बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय नहीं दिखाई दिए हैं. प्रशासन द्वारा बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की शिकायत भी की गई है. इसके लिए प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व को इस बात की जानकारी भी दी गई है कि प्रशासन ने पार्टी के खिलाफ काम किया है.
सूत्रों के मुताबिक, एक खास पैटर्न पर हर सीट पर बीजेपी का वोट कम किया गया है. जल्द ही यूपी के अन्य प्रमुख नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात करके बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व फीडबैक लेने वाला है.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक बार फिर दोहराया है कि सरकार से बड़ा संगठन होता है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं है. कार्यकर्ता ही गौरव है. हालांकि उन्होंने थोड़ी देर बाद अपना पोस्ट हटा दिया है.
अखिलेश यादव ने बोला बीजेपी पर हमला
यूपी बीजेपी में अंदरखाने मचे घमासान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि पार्टी अंदरूनी झगड़े में फंसी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है इसलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचनेवाला बीजेपी में कोई नहीं है.
संजय सिंह ने केजरीवाल की भविष्यवाणी दिलाई याद
आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दो महीने में योगी जी हटाए जाएंगे, इस बात का खंडन न तो मोदी ने किया, न अमित शाह ने और न ही पार्टी ने. अब योगी आदित्यनाथ को हटाने की योजना पर काम तेज हो गया है. अगर ये सच नहीं तो मोदी इस बात का खंडन करें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.