राष्ट्र चंडिका न्यूज,सिवनी।कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 16 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा जिले की नगरपालिका सिवनी सहित नगरपरिषद बरघाट, लखनादौन, केवलारी एवं छपारा अंतर्गत संचालित किए जा रहे विकास कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित सभी सबइंजीनियर एवं अधिनस्थ अमले की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा निकायवार निर्माण कार्यों की समीक्षा कर प्रगतिरत सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा सभी निकायों के अधिकारियों को बारिश के दौरान जल भराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई सहित जल निकासी व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा निकाय अंतर्गत संचालित किए जाने वाले स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल उन्नयन परियोजनाओं की भी निकायवार लक्ष्यानुरूप प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, वहीं नगरीय क्षेत्र की साफ-सफाई एवं अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत दिशा-निर्देश सभी निकायों के अधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण को लेकर भी निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया है।