आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कर जप्त की गई 32 लीटर अवैध शराब अनावेदक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

राष्ट्र चंडिका  न्यूज,सिवनी। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण तथा परिवहन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आबकारी आयुक्त श्री शैलेश जैन के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार प्रातः  06:00 बजे  गंजवार्ड सिवनी में छापामारा गया। आबकारी विभाग को प्राप्‍त सूचना अनुसार गंजवार्ड सिवनी में रोहित मानाठाकुर नामक व्यक्ति ने अपने रिहायशी मकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी एवं विदेशी शराब संग्रहित करके रखा हुआ था। जिसे वह अपने मकान से ही बेचने का काम करता था। प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी  विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रोहित मानाठाकुर आत्मज जोहिंदर जाति कुचबुंदिया, उम्र 32 वर्ष निवासी गंजवार्ड सिवनी के मकान में छापामारा गया और लगभग 32 लीटर अवैध देशी एवम्  विदेशी शराब बरामद की गई। जप्त शराब की कीमत लगभग 30,000 रुपए है। आरोपी रोहित मानाठाकुर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) क के  अंतर्गत  आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।  इस कार्यवाही में आबकारी सिवनी मंडल के अंतर्गत  शहर वृत्तउत्तर वृत्त एवम् दक्षिण वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ सम्मिलित रहा है।    

Leave A Reply

Your email address will not be published.