मध्य प्रदेश के 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में 3 प्रकार के सिस्टम एक्टिव हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश का जोर बना रहेगा. वहीं, अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाली 20 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश होगी. मानसून की शुरुआती दिनों में ही पूरे सीजन की 20 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अगले चार दिनों तक राजधानी भोपाल, इंदौर, खरगोन समेत 15 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि प्रदेश में झमाझम बारिश के लिए मौसम बन रहा है. अनुमान को देखते हुएप्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें खरगोन, सीहोर, बुरहानपुर, उज्जैन, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, देवास, खंडवा, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना शामिल है.

कुछ ही दिनों मे हुई सीजन की 27 प्रतिशत बारिश

मौसम विभाग की मानें तो अभी तक पूरे प्रदेश में सीजन की करीब 27 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. अभी तक मध्य प्रदेश में 10.6 इंच बारिश हुई है. एमपी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है. ज्यादा बारिश से लोगों को गर्मी से छुटकारा जरूर मिला है लेकिन कुछ इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है.

वर्तमान में मध्य प्रदेश की ज्यादातर नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. निचले इलाकों में बाढ़ आ चुका है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.लोग अपने ही घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. बच्चों का स्कूल छूट गया है. स्कूलों में पानी भरा हुआ है. जगह जगह पानी के लगने की वजह से लोगों को बीमारियों का भी डर सताने लगा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.