धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल

धार: नगर के अर्जुन कॉलोनी क्षेत्र में फड़के स्टूडियो की पहाड़ी पर मंगलवार को दोपरर 4:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभरी रूप से जख्मी हुआ है। इसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं तीनों बच्चों के शव जिला चिकित्सालय पहुंचाए गए हैं।

घटना के दौरान बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने के लिए गए थे। ये बच्चे मैदान में खेल रहे थे। तभी अचानक तेज वर्षा से बचने के लिए वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी पेड़ पर बिजली गिरी और तीन बच्चें का जीवन समाप्त हो गया।

मंगलवार अचानक खराब हुआ मौसम

मंगलवार को अचानक से तेज वर्षा और गरज की आवाज सुनाई दी। लगभग शाम 4:30 बजे अचानक से भीषण गरजना हुई। इसमें बिजली गिरने की आशंका थी। आमतौर पर जिला मुख्यालय पर इस तरह की कभी घटना नहीं हुई थी। आकाशीय बिजली गिरने के कारण किसी की मौत भी पिछले तीन दशक से अधिक से भी समय में धार में नहीं हुई।

10 से 15 साल है बच्चों की उम्र

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के पास ये घटना हुई। फड़के स्टूडियो के बाहरी मैदान के एक नीम के पेड़ के नीचे बच्चे पानी से बचने के लिए खड़े थे। अचानक से गिरी बिजली में तीन बच्चे चपेट में आ गए। इसमें 15 वर्षीय पंकज, 10 वर्षीय गणेश और 10 वर्षीय विजय की मौत हो गई। घटना में 15 वर्षीय शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका उपचार जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में चल रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.