श्योपुर : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद विजयपुर विधानसभा सीट खाली हो गई है। जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव होना तय है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिससे मध्य प्रदेश भाजपा की मुश्किलें खड़ी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे लगातार कांग्रेस से संपर्क बनाए हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने की वजह से पूर्व आदिवासी विधायक खासे नाराज है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपचुनाव में सीताराम आदिवासी को प्रत्याशी बना सकते हैं। ऐसे में उनका कांग्रेस में शामिल होना तय माना जा रहा है। वही भाजपा रामनिवास रावत को अपना प्रत्याशी बना सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.