आरक्षण-संविधान-पैसे… यूपी BJP की कार्य समिति की बैठक के प्रस्ताव में क्या-क्या, यादव और दलित वोटों को जोड़ने के लिए होगा काम
लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय सभागार में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों, आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई. इस दौरान बीजेपी की ओर से एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया गया. कार्यसमिति की बैठक में इस प्रस्ताव को प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने पेश किया तो वहीं महामंत्री और राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत, सुभाष यदुवंशी और संजय राय ने इसका समर्थन किया.
पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बैठक में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की मांग की. तो वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने पार्टी नेताओं से कहा है कि अगर दूसरे दल में आपकी जाति का नेता है तो उनके चक्कर में नहीं पड़ना है, क्योंकि वह ना तो आपका भला कर सकते हैं और ना ही आपको आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि सपा सरकार में कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते थे और अराजकता फैलाते थे. वो किसी की मदद नहीं कर सकते ना ही किसी को सुरक्षा दे सकते हैं.
बीजेपी के राजनीतिक प्रस्ताव की बड़ी बातें
- विपक्ष के झूठे प्रचार के कारण चुनाव में सफलता नहीं मिली.
- आरक्षण और संविधान को लेकर विपक्ष ने झूठ फैलाया.
- महिलाओं को रुपये देने के नाम पर जनता को ठगा गया.
- बीजेपी ओबीसी और एससी आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है.
- समाजवादी पार्टी ने हमेशा आरक्षण, आंबेडकर का विरोध किया है.
- बीजेपी कार्यकर्ताओं को अधिक सामर्थ्य के साथ एकजुट होना होगा.
- सांस्कृतिक समृद्धता के कार्यों के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार.
- सरकारी भर्तियों या परीक्षाओं में रुकावट नहीं आनी चाहिए.
- परीक्षा और भर्ती में शुचिता और पारदर्शिता जरूरी है.
- पेपर लीक की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध.
- राहुल गांधी सत्ता में आते तो हिंदू शब्द बोलने पर ही प्रतिबंध लगा देते. उन्हें हिंदू समाज से माफी मांगनाी चाहिए.
- उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में उदाहरण बनी है.
प्रस्ताव में कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लाए गए प्रस्ताव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों को निशाने पर लिया गया है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के यादव वोट बैंक पर सेंधमारी करने के लिए मथुरा-वृंदावन के विकास और श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए संघर्ष करने का एलान भी किया है. इसके अलावा पार्टी ने दलित वोटों को अपनी ओर जोड़ने के लिए बुद्ध परिनिर्वाण स्थल, कुशीनगर को एजेंडे में शामिल किया गया है. बीजेपी ने अपने एजेंडे में राहुल गांधी के हिंदू धर्म विरोधी होने का प्रस्ताव भी पारित किया है.
बैठक में नड्डा-योगी समेत बड़े पदाधिकारी मौजूद
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और अरुण सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत राज्य सरकार के तमाम मंत्रियों और प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों ने भी बैठक में शिरकत की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.