मणिपुर में CRPF और पुलिस काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद तीन घायल

मणिपुर में एक मामला सामने आया है, मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 14 जुलाई को सीआरपीएफ (CRPF) और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया. यह अटैक बदमाशों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर किया. साथ ही इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद भी हो गया है.

बदमाशों ने यह हमला सीआरपीएफ जवानों पर आज सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर किया. जानकारी के मुताबिक, 20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में जुटी हुई थी. इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने अटैक कर दिया. साथ ही यह सूचना भी दी जा रही है कि हमले के चलते करीब तीन जवान घायल भी हो गए हैं. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई हैं.

सीएम ने किया ट्वीट

इस हमले के चलते मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर शहीद हुए जवान की मौत पर दुख जताया,साथ ही उन्होंने कहा कि जवान की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी. इसी के साथ सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. रिपोर्ट के मुताबिक शहीद जवान का नाम अजय कुमार झा बताया जा रहा है. उनकी उम्र 43 साल थी और वो बिहार के रहने वाले थे.

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा

पिछले कुछ हफ्तों से मणिपुर के जीरीबाम इलाकें में हिंसा देखी जा रही है. मैताई और कुकी के बीच हिंसा फिर से शुरू हो गई है जिसके चलते बदमाशों ने अब सीआरपीएफ जवानों पर भी हमला किया. मणिपुर राज्य के बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक आदिवासी कुकी समुदायों के बीच हिंसा ने एक बार फिर चिंगारी पकड़ ली है, लंबे समय से चल रही इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और चल रहे संघर्ष के चलते 67,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.