रिमझिम बारिश के बीच तालाब में गिरी कार, बड़ा हादसा टला

भोपाल। पुराने शहर के शाहजहांबाद थाना इलाके में शुक्रवार देररात नूरमहल रोड स्थित बाग मुंशी हुसैन खां तालाब में एक कार गिर गई। हालांकि हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने युवक को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया। इससे अनहोनी टल गई। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है।

शाहजहांबाद थाना पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ बजे हुआ। घटना के समय हल्की वर्षा भी हो रही थी। तभी नूरमहल रोड पर एक कार सड़क किनारे से फिसलते हुए तालाब में उतर गई। घटना के प्रत्यक्षदशियों के तत्काल प्रयास करते हुए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

तालाब के किनारे पानी कम रहने के कारण कार भी पूरी तरह नहीं डूब सकी थी। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। बाद में क्रेन की मदद से कार को भी तलाब से बाहर निकाल लिया गया।
एसआइ पवन सेन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व में तालाब के किनारे पर बनी दीवार कई स्थानों से जर्जर होकर टूट गई है। तालाब के किनारे कई लोग अपने चार पहिया वाहन भी पार्क करते हैं। तालाब में पानी कम रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस बारे में अभी कोई शिकायत नहीं की गई है।
बता दें कि नूरमहल रोड के दोनों किनारों पर तालाब बने हुए हैं। तालाबों में सुरक्षा के लिहाज से पहले बनाई गई दीवार टूट गई है। इस वजह से यहां कभी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका भी बनी हुई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.