मुद्दा हमने उठाया था, AAP सरकार पंगु हो चुकी है… केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर दिल्ली कांग्रेस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला आपको याद होगा कि कांग्रेस ने उठाया था और मुझे खुशी है कि उसके ऊपर कार्रवाई हुई और केजरीवाल जी जेल गए.
उन्होंने कहा कि आज उनको अंतरिम जमानत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही साथ यह मामला हायर बेंच के लिए रेफर कर दिया गया है. कांग्रेस का मानना है कि अगर कोई बेगुनाह है तो उसको जेल में नहीं रहना चाहिए. उसको जल्द से जल्द रिलीज करना चाहिए, लेकिन अगर कोई गुनहगार है तो उसकी जगह जेल में है. लिहाजा हम सुप्रीम कोर्ट की हायर बेंच से भी यह गुजारिश करेंगे इसके ऊपर जल्द से जल्द फैसला दे और दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.
‘दिल्ली की जनता की बात आएगी तो हम मुद्दे को उठाएंगे’
आरोपों के बाद भी लोकसभा चुनाव साथ लड़ने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित ही हमने पहले भी कहा है कि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई थी. उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एलायंस इंडिया गठबंधन बना था. इंडिया गठबंधन ने बहुत मजबूती के साथ पूरे देश में चुनाव लड़ा था अलग-अलग पार्टियां उसके साथ आई थी. हमने उनका स्वागत भी किया, लेकिन जब दिल्ली की जनता की परेशानी की बात होगी, दिल्ली की जनता की समस्याओं की बात होगी तो हम मजबूती के साथ उसको उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे.
केजरीवाल बाहर आए तो कांग्रेस के लिए कितनी चुनौती?
विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बाहर आते हैं तो क्या कांग्रेस के लिए चुनौती होने के सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि ये सरकार लगातार फेल साबित होती आई है. चाहे अभी हाल फिलहाल की बात देख लीजिए. जब लोगों को पानी की दिक्कत थी. लोगों के पास पानी नहीं पहुंच पाया, जब बारिश हुई तो जलभराव की समस्या थी. आज बिजली के बिल लगातार बढ़ते जा रहे हैं, डेंगू की समस्या से हमने पहले ही आगाह किया था. आने वाले समय में वह भी बहुत बड़ी बीमारी बनने वाली है.
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक इस सरकार की बात करें तो पिछले 10 साल में सिर्फ वादे और बातें तो करते आए हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए. आज जब इस सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री जेल में हैं तो सरकार कहीं ना कहीं पंगु नजर आती है. ऐसे में हमारा मानना है कि दिल्ली की जनता बहुत नजदीक चीजों को ऑब्जर्व कर रही है. आने वाले समय में एक मजबूती के साथ जनता जवाब देगी.
एलजी और AAP की लड़ाई पर क्या बोले देवेंद्र यादव?
दिल्ली में केजरीवाल सरकार, एलजी और बीजेपी के साथ त्रिकोणीय लड़ाई पर देवेंद्र यादव ने कहा कि मैं इस मुकाबले को त्रिकोणीय तो नहीं मानता हूं. जब सरकार में भ्रष्टाचार नजर आया तो जो अपने आप को मुख्य विपक्षी पार्टी कहती है वही बीजेपी चुप रही. हमने मुद्दा उठाया और उसे मजबूती के साथ रखा. इसका संज्ञान लिया गया और यह चीज हुई. जब बात दिल्ली की जनता की आती है तो यह दोनों आपस में नुरा कुश्ती खेलना शुरू कर देते हैं लेकिन लोगों की भावनाओं को कांग्रेस ने जाना है.
हर मुद्दे पर फेल रही है केजरीवाल सरकार: देवेंद्र
यादव ने कहा कि हमने हमेशा मजबूती के साथ जनता की आवाज को उठाने का काम किया है और कांग्रेस आगे भी इसी तरीके से करती रहेगी. हमने लगातार कहा कि यह सरकार हर मुद्दे पर फेल हुई है. चाहे रोजगारी की बात हो, महंगाई की बात हो, डेवलपमेंट की बात हो, बिजली की बात हो, पानी की बात हो. चाहे छोटी से छोटी चीज, मुनक नहर की बात हो. 2 दिन पहले मुनक नहर टूटी उससे पहले वहां के स्थानीय लोगों ने आगाह किया था.
क्षेत्रीय विधायक को बताया था कि इसमें लीकेज शुरू हो गई है. इसको रोकना चाहिए ताकि बड़ी समस्या ना बने, लेकिन नतीजा वही हुआ. आज लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है. जबकि सरकार में अगर डिसीजन लेने वाले होते तो मैं समझता हूं की समस्या का समाधान होता और यह लोगों के लिए परेशानी नहीं बनती.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.