75 से ज्यादा मुस्लिमों का कराया मतांतरण, अब हिंदूवादी पदाधिकारी को मिला धमकी भरा पत्र

इंदौर। मुस्लिम पुरुष-महिलाओं की घर वापसी करवाने वाले हिंदू संगठन के पदाधिकारी को धमकी भरा पत्र मिला है। तुकोगंज पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोप है कि आरोपितों का पत्र बुर्का पहन कर आई महिला देकर गई है।

विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हैं संतोष शर्मा

गोकुल रेसीडेंसी (जंजीर वाला चौराहा) में रहने वाले संतोष शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख है। उनके प्रयासों से इंदौर, मंदसौर और शाजापुर में 75 से ज्यादा मुस्लिम मतांतरण कर हिंदू धर्म (सनातन) स्वीकार चुके है। खजराना गणेश मंदिर में हुए कार्यक्रम में भी शर्मा सहभागी थे।

बुर्का पहन कर आई महिला ने दिया धमकी भरा पत्र

तुकोगंज पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 1 बजे एक मुस्लिम महिला बुर्का पहन कर आई और गार्ड मोहन को लिफाफा देकर चली गई। उसमें एक उर्दू व हिंदी में पत्र रखा हुआ था। इसके पहले भी शर्मा को संयोगितागंज और पलासिया में धमकी मिल चुकी है। टीआई जितेंद्रसिंह यादव के मुताबिक, शिकायत मिलते ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज से महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.