घर पहुंचने की खुशी बनी मौत का सबब… स्कूल वैन से उतरकर दौड़ते हुए निकली 6वीं की छात्रा, सिर के बल गिरने से गई जान

इंदौर। स्कूल से घर आ रही 13 वर्षीय प्रांशी की अचानक तब मौत हो गई, जब वह दौड़ते हुए घर की तरफ आ रही थी। अचानक सिर के बल गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

इंदौर में तिलक नगर की घटना

घटना तिलक नगर थाना अंतर्गत ग्रेटर ब्रजेश्वरी कॉलोनी की है। प्रांशी सेंट पाल स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ती थी। गुरुवार दोपहर वेन से उतर कर घर की तरफ आ रही थी, जैसे ही घर के समीप पहुंची तो प्रांशी सिर के बल गिर गई। स्वजन तत्काल निजी अस्पताल ले गए लेकिन उसकी देर रात मौत हो गई।

दो साल पहले हो गई थी पिता की मौत

प्रांशी के ताऊ मुकेश जैन ने पुलिस को बताया प्रांशी दौड़ते हुए आ रही थी। उसके सिर में चोट लगी थी। प्रांशी के पिता लोकेश जैन की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। टीआई अजय नायर के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

नारकोटिक्स ने गांजा तस्कर पकड़ा

इसके अलावा इंदौर नारकोटिक्स ने गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर साहिल उर्फ मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 11 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक ग्रीन पार्क कॉलोनी (चंदन नगर) निवासी साहिल के कई ठिकाने है। वह थोक में गांजा खरीद कर पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था। गुरुवार को पुलिस ने साहिल को खजराना थाना अंतर्गत वैभव लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार कर लिया। गांजा सप्लाई करने वाले तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.