जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों ने लगाया पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप, चार निलंबित

रतलाम। रिंगनोद थाना क्षेत्र के कलालिया रोड से पुलिस ने 12 दिन पहले पांच युवकों को जुआ खेलते पकड़ने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस थाने के निजी वाहन चालक (दलाल) के जरिए पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

एक युवक का आरोप है कि उनसे पहले पचास हजार रुपये की मांग की। उसके बाद में 20 हजार रुपये देने के लिए कहा। दो युवकों ने दलाल के बैंक खाते में 12 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद और रुपयों की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आने पर शुक्रवार को एसपी राहुल कुमार लोढा ने रिगंनोद थाने के प्रधान आरक्षक अजीत शुक्ला, आरक्षक बलराम पाटीदार, रवींद्र व सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

पुलिस के अनुसार 30 जून की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कलालिया में यात्री प्रतिक्षालय के पीछे जुआ खेल रहे है। सूचना पर प्रधान आरक्षक अजीत शुक्ला, आरक्षक रवींद्र व सुरेंद्रसिंह ने वहां पहुंचकर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जुआ खेलते आरोपी 52 वर्षीय संतोष गोस्वामी, 42 वर्षीय योगेश पाटीदार, 36 वर्षीय रविशंकर पाटीदार, 29 वर्षीय महेश गोस्वामी व 38 वर्षीय प्रकाश पाटीदार सभी निवासी ग्राम कलालिया को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 480 रुपये व ताशपत्ते जब्त कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

मामले में आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर थाने के निजी वाहन चालक दुर्गेश पाटीदार निवासी ग्राम रोजाना के माध्यम से अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। प्रकाश गोस्वामी व योगेश पाटीदार ने अपने वीडियो बनाकर वायरल कर दिए, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों पर दलाल के जरिए रुपये लेने के आरोप लगाए हैं।

विधायक व एसपी से की गई है शिकायत

योगेश व वाहन चालक दुर्गेश पाटीदार की बातचीत का एक आडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो व आडियो में 12 हजार रुपये लेने के बाद और रुपयों की मांग की गई है। ऑडियो, वीडियों में पुलिसकर्मियों, वाहन चालक व टीआई का भी उल्लेख है। मामले में जावरा के विधायक राजेंद्र पांडे व एसपी राहुल कुमार लोढा को शिकायत भी की गई है।

दुकान से पकड़ने के बाद की मारपीट

वीडियो व ऑडियों में पुलिसकर्मियों पर योगेश पाटीदार की दुकान से उसे व साथियों को पकड़ने और नीम के पेड़ के नीचे से जुआ खेलते पकड़ने का केस बनाने का आरोप भी लगाया है। पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप भी है। योगेश कह रहा है कि 1900 रुपये पुलिसकर्मी दुकान से ले गए थे और कम राशि का केस बनाया।

पुलिस कर्मी का ऑडियो हो रहा वायरल

ऑडियो में वाहन चालक दुर्गेश पाटीदार कह रहा है कि मुझे किसी से मतलब नहीं। छोटा केस बनाया है, शराब पीने का अलग से भी बना देते। बड़ा केस बनाते तो तीन माह की जेल भी हो सकती व जुर्माना भी बढ़ जाएगा। तुम थाने नहीं गए। मामला निपटा लो। तुम रिकार्डिंग कर रहे हो। योगेश ने कहा कि उसके फोन में रिकार्डिंग नहीं है। रुपये लेते हुए तो कलालिया में सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है। इसी बीच दुर्गेश कहता है कि ठीक है सरपंच से बात करता हूं। मैं पुलिस अधिकारी की तरफ नहीं तुम्हारी तरफ हूं। ऑडियो व वीडियो में और भी कई बातें की गई है।

एसडीओपी को सौंपी जांच

शुक्रवार को मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढा ने मामले में प्रधान आरक्षक अजीत शुक्ला, आरक्षक बलराम पाटीदार, रवींद्र व सुरेंद्रसिंह को तत्काल निलंबित कर दिया। मामले में टीअाइ की भूमिका भी 24 घंटे में जांच के आदेश दिए गए है। जांच जावरा ग्रामीण एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान को सौंपी गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.