इंदौर में बंद हो सकता है नाइट कल्चर, सीएम मोहन ने दिए संकेत

इंदौर: इंदौर में हमेशा से विवादों में रहा नाइट कल्चर अब बंद हो सकता है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई चर्चा में इस बात के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने रातभर तक खुले रहने वाले बाजार में लगातार सामने आ रही अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बीआरटीएस इलाके को रातभर खुला रखने के आदेश पर दोबारा विचार करने के आदेश दिए है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में इस बात पर भी जोर दिया है कि बीआरटीएस के आसपास के इलाकों को देर रात तक ना खोला जाए, बल्कि शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद होटल या अन्य प्रतिष्ठानों को रातभर खुला रखने की योजना बनाई जाए ताकि इंदौर के अलावा अन्य शहरों से आने और जाने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके। फिलहाल इंदौर से नाईट कल्चर को बंद करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है। अब जल्द ही इंदौर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर एक बैठक करेंगे और निर्णय लेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.