इतना कौन मारता है भाई? 5 गेंद खराब डाली थी, पांचों पर रोहित शर्मा ने छक्के लगा दिए, सामने आया मिचेल स्टार्क का दर्द

24 जून 2024…ये तारीख ऑस्ट्रेलियाई टीम शायद ही कभी भूल पाए वो इसलिए क्योंकि इसी दिन रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 41 गेंदों में 92 रन कूटे थे और उनके बल्ले से निकले थे 8 छक्के. रोहित की उस पारी को अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने याद किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार स्टार्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. स्टार्क ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि कैसे रोहित ने उनकी गेंदों पर निर्ममता से बल्ला भांजा.

स्टार्क का दर्द आया सामने

मिचेल स्टार्क ने पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने टीम इंडिया के खिलाफ पूरे स्पेल में पांच खराब गेंद फेंकी और रोहित शर्मा ने उन सभी पर छक्के लगा दिए.’ उस मैच में स्टार्क के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने स्टार्क को जमकर पीटा था. उनकी पहली गेंद पर रोहित ने कवर्स के ऊपर से छक्का लगा दिया था. इसके बाद दूसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ा था. तीसरी गेंद पर चौका लगा और चौथी गेंद पर रोहित ने फिर मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद स्टार्क की आखिरी गेंद पर भी रोहित ने छक्का लगाकर उनके ओवर में 29 रन कूट डाले. ये मिचेल स्टार्क के टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे महंगा ओवर था.

स्टार्क के इस ओवर के बाद से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर की स्क्रिप्ट लिखी गई और इस टीम ने 20 ओवर में 205 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई. अंत में ऑस्ट्रेलिया को इस हार की कीमत सुपर 8 से बाहर होकर चुकानी पड़ी. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान से भी हार झेलनी पड़ी थी और ये टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी को जीतना होगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.