किराए के घर में रहने आया था परिवार, अगले दिन मिली सभी की लाश… एक शव रेलवे ट्रेक पर मिला

सतना। सतना के ही ग्राम तिघरा से किराए के घर में रहने के लिए परिवार आया था, क्‍या पता था सतना में आज उनके जीवन का अंतिम दिन होगा। पति-पत्‍नी के अलावा दो बेटों को भी नहीं छोड़ा। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर और महिला और दोनों बेटों के घर में ही पड़ रहे। नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कैदी प्रजापति के घर पर कमरा किराए पर लिया था।

मूलत: पास के ही तिघरा गांव का रहने वाला था

बताया जाता है कि मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले राकेश चौधरी (45वर्ष) ने एक दिन पहले मंगलवार को ही कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कमरा किराए पर लिया था। वह मूलत: पास के ही तिघरा गांव का रहने वाला था। दिन भर वो, उसकी पत्नी संगीता चौधरी (38वर्ष) और बेटे निखिल (13वर्ष) व ऋषभ (10वर्ष) कमरे को व्यवस्थित करने में लगे रहे। जबकि दूसरे दिन ही पूरे परिवार के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पहले पति का शव मिला

बताया जाता है कि सबसे पहले देर रात करीब तीन बजे पति राकेश चौधरी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला। इसकी सूचना पाकर जीआरपी कार्रवाई कर ही रही थी कि उसके घर के आसपास लोगों ने खून के धब्बे देखकर घर के अंदर का नजर दौड़ाई। यहां उसकी पत्नी संगीता सहित बेटे निखिल और ऋषभ के भी रक्तरंजित शव पाए गए। पत्नी और बेटों के शव पाए जाने के बाद ही राकेश के शव की शिनाख्त हो पाई।

एसपी भी मौके पर पहुंचे

इस घटना की सूचना आस-पड़ौस के लोगों ने पुलिस को दी। एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध मौत ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.