गुना। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर राघौगढ़ थाना अंतर्गत जेपी कालेज के पास बुधवार तड़के एक खड़ी बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। घटना में आठ यात्री घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें गुना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस सूरत से कानपुर जा रही थी। रास्ते में पहिया पंचर होने पर पहिया बदलने का काम सड़क किनारे बस खड़ी कर किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार बस में सवार अधिकांश यात्री उत्तरप्रदेश के निवासी थे। मृतकों में बस के क्लीनर सहित दो यात्री शामिल हैं। हादसे के समय ज्यादातर यात्री बस में सोए हुए थे, जबकि कुछ बस से उतर कर बाहर टहल रहे थे। मृतकों में शामिल क्लीनर बस के पहिया को बदलने का काम रहा था। जबकि मृतक हुए अन्य दो लोग बस में सो रहे थे। घटना बुधवार सुबह 5.50 बजे की बताई जा रही थी।
पंचर पहिया को बदलते वक्त हादसा
बस का पहिया पंचर होने पर बस को सड़क किनारे खड़ा कर पहिया बदला जा रहा था। बस का एक पहिया सड़क पर तो दूसरा सड़क से नीचे उतार कर पहिया बदला जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए अनियंत्रित तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना लगने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राघौगढ़ अस्पताल भेजा तथा शवों को पीएम के लिए राघौगढ़ अस्पताल में रखवाया। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। इस तरह एक मृतक का पोस्टमार्टम गुना तो दो का राघौगढ़ में किया जा रहा है।
इनकी हुई मौत
बस क्लीनर देशबंधु पुत्र राजाराम निवासी उसरागांव जिला जालौन उत्तरप्रदेश, यात्री अनुज पुत्र कैलाश निवासी अमरकंटक त्रिलोकपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, रामराजा यादव पुत्र गोवर्धन उम्र 35 वर्ष निवासी उन्नाव उत्तरप्रदेश।
घायलों में यह शामिल
संदीप कुमार पुत्र छेदीलाल उम्र 24 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर प्रतापगढ़, प्रयांशु पुत्र छोटेलाल यादव उम्र 17 वर्ष निवासी सक्खाखेड़ा उन्नाव, शुभम पुत्र देवतादीन कुशवाह उम्र 25 साल, सत्यम पुत्र देवतादीन कुशवाह उम्र 20 साल निवासी भतनखेड़ा उन्नाव, गुलाब पुत्र बलदू प्रसाद निसत उम्र 48 वर्ष निवासी चितकनपुर कानपुर, मीरू पुत्र बुच्चा भूरिया उम्र 64 वर्ष निवासी दोयूतड़ जिला झाबुका, रीतेश शर्मा यूपी।
ट्रक चालक कूदकर भागा
पुलिस ने बताया कि बस क्रमांक यूपी 78 जी टी 4347 इंदौर की तरफ से ग्वालियर तरफ जा रही थी। वहीं ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 3772 भी इंदौर तरफ से आ रहा था। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन से कूदकर भाग गया। बस में अधिकांश लोग उत्तरप्रदेश के जबकि एक घायल मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का सवार था।
ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया
पीछे से बस में घुसे ट्रक का अगला क्षतिग्रस्त हुआ है। बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके पीछे का कांच भी फूट गया। ट्रक पीछे से बस में चिपक गया था, जिसे मौके पर क्रेन बुलवाकर हटवाया गया।
नींद में थीं सवारियां
बस में सवार प्रतापगढ़ के संदीप और अनुज एक साथ बस में सवार थे। जिनमें से अनुज की मौत हुई, जो हादसे के समय सो रहा था। इनके अलावा घायल हुए उन्नाव के शुभम, सत्यम और प्रयांशु एक साथ थे। जबकि गंभीर घायल रीतेश शर्मा भी बस में सवार था। गंभीर घायल होने पर रीतेश और एक अन्य यात्री रामराजा को जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां रामराजा की मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.