बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इंदौर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। क्लर्क 5 हजार रूपए की रिश्वत ले रहा था, बताया जा रहा है कि आरोपी ने रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से पेंशन के प्रकरण को लेकर रिश्वत मांगी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुमार दुबे से कृषि विभाग के बाबू सुंदर सिंह ने पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए 21 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इसके बाद अशोक कुमार इंदौर लोकायुक्त के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया आरोपी रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि लोकायुक्त पुलिस को आरोपी की जेब से रिश्वत की राशि मिली है। रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक दुबे 30 जून 2024 को रिटायर हुए थे। पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय बड़वानी में प्रस्तुत करने के लिए आरोपी सुंदर सिंह उनसे रिश्वत मांग रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.