बालाघाट। जिले के हट्टा के कोठियाटोला में सर्पदंश को जो मामला सामने आया है उससे लोगों को अधिक सावधान होने की आवश्यकता है। यहां इस बार सांप दर्पण के पीछे छिपा हुआ था जैसे ही महिला ने दर्पण को निकाला और उस सांप ने महिला को डंस लिया। 80 वर्ष की सुलोचना मरकाम दर्पण में चेहरा देख रही थीं। तभी अचानक नागराज प्रकट हो गए। उन्हें देखकर सुलोचना की चीख निकल पड़ी। किसी तरह भागकर कमरे से बाहर आईं।
दर्पण के पीछे छिपा सांप हाथ में आया और डसा
महेश मरकाम की 80 वर्ष की पत्नी सुलोचना शाम के समय वह अपने घर की दीवार पर लगे दर्पण को निकाल रही थीं। इसी दौरान दर्पण के पीछे छिपा एक जहरीला सांप उसके हाथ में आ गया और उसके हाथ के बीच की अंगुली में काट लिया।
भाई ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया
सांप के डंसने के बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने भाई रवि को दूरभाष के माध्यम से दी। जिस पर मौक पर पहुंचे भाई ने उसे एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है।
प्रकरण संबंधित थाना पुलिस को भिजवाया
घटना की सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। मामले की अग्रिम विवेचना के लिए प्रकरण संबंधित थाना पुलिस को भिजवा दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.