आपकी वजह से एक मां ने अपना बेटा खो दिया….सुसाइड से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड को भेजा मैसेज

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक भावुक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने मृतक का फोन जब्त किया है जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कई मैसेज भेजे हैं और कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के मुताबिक, विक्की नायक युवक का किसी लड़की से लव अफेयर था। मंगलवार को लड़की की शादी होनी थी। शादी का पता चलते ही विक्की टूट गया और उनसे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इससे पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज किया जिसमें लिखा था- आज आपकी वजह से एक मां ने अपना बेटा खो दिया। दो भाइयों ने अपना भाई को दिया। भाभी ने अपना देवर खो दिया।

थैंक्यू सो मच मेरे प्यार को ऐसा तोहफा दिया है आपने। मेरी मौत की जिम्मेदार आप हो। तृप्ति नेरकर सिर्फ और सिर्फ आप हो। आज मैं मर रहा हूं। सिर्फ आक की वजह से आपने मेरे साथ जो टाइम पास किया है अब तक। शुक्रिया एक मां से उसका बेटा छीनने के लिए। मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ तुम हो। मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं और तुम मेरे साथ टाइम पास करती रही।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.