उफान पर भिंड की बेसली नदी, मेहगांव के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र के बेसली नदी में उफान आने के कारण आधा दर्जन गांव प्रभावित हो गए। इन गांवों के लोगों को कमर तक पानी में घुसकर आना जाना पड़ रहा है। प्रतिवर्ष बारिश के चार महीने में कई बार बैसली नदी का जल स्तर बढ़ जाता है। इस कारण नदी के आसपास के करीब आधा दर्जन ऐसे गांव हैं, जहां पर लोगों को पानी में होकर आना जाना पड़ता है। जब जल स्तर ज्यादा बढ़ जाता है तो यह पानी गांव के चारों ओर फैल जाता है। यह गांव टापू की तरह बन जाते हैं।

इन गावों के बुजुर्गों का कहना है कि हर 2 से 3 साल बाद यह स्थिति निर्मित होती है। इस बार बारिश शुरुआती दौर में अच्छी हुई है। इस कारण ऊपर एरिया में पानी अधिक होने के कारण गाता, गोदावली, कतरौल जैसे गांव की सड़कों पर पानी का भरा है। बैसली में आए उफान के कारण गांव के चारों ओर पानी हो गया है। पानी के कारण स्कूलों में बच्चों का आना बंद हो चुका है और वे घरों पर छुट्टी मना रहे हैं। मेहगांव क्षेत्र के गाता, गोदावली, कतरौल, मानपुर, अजनौल मुख्य रूप से प्रभावित है। इन गांव के नलकूप, हैड पंप और कुएं में बारिश का गंदा पानी भर गया है। ऐसी हालत में यह पानी पीने योग्य नहीं रहा है। लोगों को यह पानी मजबूरी में पीना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बीमारी फैलने की भी आशंका जाहिर की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.