प्रतिबंधित मोरटक्का पुल पर वाहनों से वसूले जा रहे थे दो से ढाई हजार रुपए, दो पुलिसकर्मी निलंबित

खंडवा। इंदौर-एदलाबाद हाईवे पर मोरटक्का स्थित नर्मदा पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध की आड़ में अवैध वसूली के आरोप में मोरटक्का चौकी प्रभारी और एक आरक्षक को एसपी मनोज कुमार राय ने निलंबित कर दिया है।

लोड ट्रकों से वसूले जा रहे थे दो से ढाई हजार

पुराने हो चुके मोरटक्का पुल से एनएचएआइ द्वारा 20 टन से अधिक भार वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। आरोप है कि मोरटक्का पुल से प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहन रात में पुलिस की मिलीभगत से निकल रहे थे। इसके एवज में ट्रक चालक से दो हजार से ढाई हजार रुपये वसूले जा रहे थे। वाहन मलिक , ट्रांसपोर्टर और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसकी शिकायतें की जा रही थी।

इंदौर आइजी तक पहुंची शिकायत, एसपी ने की कार्रवाई

खंडवा के दौरे पर पहुंचे इंदौर आइजी ग्रामीण अनुराग तक शिकायत पहुंचने पर एसपी मनोज कुमार राय ने कार्रवाई की है। उन्होंने मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट और आरक्षक अंकित को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार खरगोन एसपी कर्मवीर शर्मा ने बड़वाह थाना के दो आरक्षको पर भी करवाई की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.