कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार कार्य प्रांरभ

राष्ट्र चंडिका न्यूज, सिवनी। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु जारी उर्पाजन नीति के आधार पर समर्थन मूल्य ग्रीष्मकालीन मूंग 8558/-प्रति क्विंटल एवं उड़द 6950/- रूपये प्रति क्विंटल के आधार पर उपार्जन का कार्य जिले में किया जाना है। विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जिले में मूंग फसल हेतु कुल 3280 कृषकों द्वारा 6888.80 हेक्टेयर हेतु एवं उड़द फसल के 52 कृषकों द्वारा 36.80 हेक्टेयर का पंजीयन कराया गया है। विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उडद के उपार्जन 31 जुलाई 2024 तक की अवधि हेतु उपार्जन कार्य के लिये उपार्जन समिति की अनुशंसा उपरांत निम्नानुसार 04 उपार्जन केन्द्र क्रमश: सहकारी प्रक्रिया एवं विपणन संस्था मर्यादित सिवनी, कृषि उपज मंडी, गंज सिवनी, उपार्जन स्थल – नरेला 3 सी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बंडोल, उपार्जन स्थल – सिमरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धूमा, उपार्जन स्थल माँ शारदा वेयर हाउस मकरझिर एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव समिति, का निर्धारण किया गया है तथा धोबीसर्रा, उपार्जन स्थल शिव गंगा वेयर हाउस हरहरपुर में खरीदी की जाना है।

      कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ द्वारा कृषक भाईयों से अपील कि है कि कृषक भाई स्‍लॉट बुकिंग कराकर निर्धारित समय में ग्रीष्मकालीन फसल मूँग एवं उड़द का अच्छे से साफ स्वच्छ कर मानक स्तर (FAQ) का मूंग एवं उड़द फसल केन्द्रों पर लेकर आये ताकि किसान भाईयों अनावश्यक किसी भी प्रकार कोई परेशानी का समाना न करने पड़े। उपार्जन का कार्य सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार तक) किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.