पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में दीक्षारंभ के द्वितीय दिवस दी गई कैरियर गार्डडेंस की जानकारी

राष्ट्र चंडिका न्यूज, सिवनी। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में दिनांक 2 जुलाई 2024 को दीक्षारंभ के द्वितीय दिवस के अवसर पर युवा संसाधन केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत अभी तक किए गए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमऔद्योगिक भ्रमणप्लेसमेंट ड्राइवरोजगार मेला सेमिनारवेबीनारजागरूकता के कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी एसवीसीजीएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ मान सिंह बघेल द्वारा प्रदान की गई एवं आगे की कार्य योजना अनुसार सत्र 2024 -25 में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उपस्थित समस्त नवप्रवेशित विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि वे अपने समय का सदुपयोग करते हुए महाविद्यालय के युवा संसाधन केंद्र के रिडिंग रूम में उपस्थित होकर अपने करियर के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपलब्ध कैरियर संबंधी अध्ययन सामग्रीसमाचार पत्र,  रोजगार निर्माण आदि हमेशा उपलब्ध रहते हैं। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री पर्याप्त मात्रा में है। व्यक्तित्व विकास से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तक उपलब्ध हैं। विद्यार्थी उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करें एवं उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई है तो जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह बघेल या महाविद्यालय की टीपीओ प्रोफेसर सोनी भांबेरकर से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में रोजगार – स्वरोजगार एवं स्टार्टअप से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि सिवनी के आसपास सफल उद्यमियों की यूनिट्स का भ्रमण कर जानकारी हासिल कर सकते हैं इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सोनी भंवरकर ने भी विभिन्न आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय के उपस्थित प्राध्यापकों ने भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.