ज़िला टास्क फ़ोर्स की बैठक सम्पन्न मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए उपाय

 राष्ट्र चंडिका न्यूज, नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज़िला टास्क फ़ोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि वर्षा के दौरान डेंगूचिकनगुनियामलेरिया आदि बीमारियां मच्छर के काटने से होती हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर को आपके घर में या आसपास पैदा ना होने दें। डेंगू फैलाने वाली एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं और यह दिन के समय काटता है। घर की छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार अपने घर में रखें टीनडब्बा व बाल्टी आदि का पानी खाली कर दें। दोबारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सुखाएं। टायरों आदि में पानी जमाव नहीं हो। पानी के बर्तनटंकियों आदि को ढंक कर रखें। हेंडपंप के आसपास पानी एकत्र न होने दें। घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दें। पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन का तेल डालें। व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनेंमच्छर प्रतिकर्षक क्रीमक्वाईलशाम के समय नीम की पत्तियों का धुंआ तथा सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करेंजिससे मच्छर के काटने से स्वयं को बचाया जा सके। मच्छर के लार्वा को नष्टीकरण से डेंगूचिकनगुनियामलेरिया से बचाव किया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर ने मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के सभी उपायों का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये। विद्यालयों में बच्चों को भी इसकी जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ़- सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जायें। जन सहभागिता के माध्यम से ही डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.