लोनावला के भुशी डैब में रविवार को डूबने से चार लोगों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं कि पुणे के प्लस वैली स्थित तामिनी घाट वाटर फॉल में डूबने से सेना के रिटायर्ड जवान की मौत हो गई. भोसरी इलाके में रहने वाले इस जवान का शव तीन दिन बाद मिला है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह जवान अपने साथियों के साथ तामिनी घाट वाटर फॉल में कूदते नजर आ रहा है. इसके बाद वह किनारे पत्थरों को पकड़ कर निकलने की कोशिश भी करता है, लेकिन तेज बहाव की वजह से वह खुद का संभाल नहीं पाता और डूब जाता है.
सोमवार को इस जवान का शव रायगढ़ के पास से मिली है. इस जवान की पहचान सेना के रिटायर्ड जवान स्वप्निल धावड़े के रूप में हुई है. वह पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी में परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले वह अपने कुछ साथियों के साथ मौज मस्ती करने तामिनी घाट वाटर फॉल आया था. यहां अचानक से उसने नहाने के लिए कुंड में कूदने का फैसला किया. उसके साथियों ने उसे मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना और पहले भगवान का नाम लिया और फिर कुंड में कूद गया.
बहते हुए घाटी में गिरा था जवान
पानी में कूदने के बाद स्वप्निल थोड़ी देर तक सामान्य तरीके से तैरता रहा. इसके बाद वह बहते हुए किनारे की ओर आया और पत्थर पकड़ कर बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन तेज बहाव की वजह से वह बैलेंस नहीं बना पाया और कुंड से बहते पानी के साथ नीचे की ओर गिर गया. उसके साथ दौड़ कर नीचे पहुंचे और बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. स्वप्निल पानी की धारा के साथ बहते हुए काफी दूर तक चला गया था.
तीन दिन बाद रायगढ़ के पास से मिला शव
उसके साथियों ने तुरंत मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई. इसी क्रम में तीन दिन बाद सोमवार को उसका शव रायगढ़ के पास से बरामद किया गया है. बता दें कि रविवार को ही लोनावला के भुशी डैम में एक 40 साल की महिला और उसके तीन बच्चों की डूबने की वजह से मौत हो गई थी. जबकि चार साल के बच्चे की तलाश अभी जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.