अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में मोहरी रोड़ पर मंदिर के महंत को सोते समय सांप ने काट लिया। तत्काल उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान मंदिर के महंत की मौत हो गई। परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। यह घटना रविवार की है आपको बता दें कि मृतक का नाम जितेंद्र गिरी था।
जितेंद्र ने खुद को सांप के काटने की जानकारी परिजनों को दी थी। तत्काल उनको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां पर रविवार की शाम को इलाज के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें की बारिश के समय पर सांपों का निकलना आम बात है।
ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते लेकिन सांपों की कुछ प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं। बारिश के दिनों में सांप के बिलों में पानी भर जाता है, जिससे उमस वाली गर्मी से सांप बेचैन होकर बाहर आ जाते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.