हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव कहलाने वाले भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और उनके निमित्त सोमवार का व्रत रखा जाता है. धार्मिक मत है कि इस व्रत के पुण्य से भगवान शिव व मां पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे. सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है. विवाहित महिलाएं सुख-सौभाग्य में वृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार के दिन व्रत करती हैं. वहीं, कुंवारी कन्याएं शीघ्र विवाह और मनचाहा वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं.
ऐसे में अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन विधि-विधान से महादेव की पूजा जरूर करें और शिवलिंग का अभिषेक करें. सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से जीवन के हर संकटों को दूर किया जा सकता है. सोमवार की पूजा के दौरान शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करनी चाहिए और साथ ही शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय नीचे दिए गए मंत्रों का जप करें.
सोमवार को ऐसे करें शिवलिंग का अभिषेक
- सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
- इसके बाद दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
- फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, मोली, पान, सुपारी, अक्षत, फल आदि चीजें अर्पित करें.
- इसके बाद शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं. फिर महादेव की आरती करें और मंत्रों का जाप करें.
- अंत में भगवान शिव को फल, मिठाई आदि चीजों का भोग लगाना चाहिए.
- इसके बाद लोगों में प्रसाद बांटें और आखिर में गरीब लोगों में अन्न और धन का दान करें.
पूजा के दौरान करें इन मंत्रों का जप
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
शिव स्तुति मंत्र
द: स्वप्नदु: शकुन दुर्गतिदौर्मनस्य, दुर्भिक्षदुर्व्यसन दुस्सहदुर्यशांसि। उत्पाततापविषभीतिमसद्रहार्ति, व्याधीश्चनाशयतुमे जगतातमीशः।।
शिव गायत्री मंत्र
ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।
शिव आरोग्य मंत्र
- माम् भयात् सवतो रक्ष श्रियम् सर्वदा। आरोग्य देही में देव देव, देव नमोस्तुते।।
- ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.