शहडोल में दोपहर तीन बजे से झमाझम बरसात, गर्मी से मिली लोगों को राहत

चुभती और तपती गर्मी से राहत लोगों को मिली है। बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से लगातार झमाझम बरसात का दौर जारी है पिछले एक सप्ताह से आसमान में बादलों का डेरा था लेकिन आसमान से बरसात हो नहीं रही थी लेकिन बुधवार को अचानक 3:02 पर जैसे ही बादलों ने बरसना शुरू किया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

 

अभी भी समाचार लिखे जाने तक बरसात जारी बनी है उल्लेखनीय की इस बरसात से लोगों को तपती और चुभती गर्मी से राहत मिलेगी। मानसून की यह पहली बरसात कह सकते हैं। बिजली भी चमकी है और कई जगह धमाकेदार बरसात की भी सूचना मिली है। शहडोल में भी लगातार एक ही स्पीड में बरसात हो रही है।

 

पूरे शहर की बिजली हो गई गुल

बरसात के शुरू होते ही पूरे शहर की बिजली की सप्लाई को ठप कर दिया गया। मेंटेनेंस के नाम पर पिछले दिनों से कई बार बिजली की कटौती की जा रही है लेकिन बरसात होते ही बिजली सप्लाई बंद करने का यह रवैया लोगों को अच्छा नहीं लग रहा और बिजली बंद कर देने से कई तरह के कम लोगों के प्रभावित हुए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.