गोरखपुर राशन दुकान से वनवासियों काे मिलने वाला अनाज हो गया चोरी

 सिवनी। वनांचल में रहने वाले आदिवासी परिवारों को मिलने वाले राशन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड के सुदूर क्षेत्र की वन समिति पहाड़गंज अंतर्गत उचित मूल्य राशन दुकान गोरखपुर में रखे गेहूं-चावल के बोरों समेत शक्कर व इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटा अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच गांव की सड़क से तेज रफ्तार से एक पिकअप व कार निकलने के आवाज सुनाई दी थी। सुबह जब सामुदायिक भवन में संचालित राशन दुकान पहुंचे तो दरवाजा खुला देखकर चोरी की जानकारी राशन दुकान विक्रेता अलिखेश यादव को दी गई।

बाद में वन समिति अध्यक्ष, सदस्यों सहित राशन दुकान के सेल्समेन ने पुलिस थाना कुरई पहुंचकर अनाज चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुरई पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

 

रात डेढ़ से दो बजे के बीच वारदात
ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात चोरों ने रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच वाहनों के आने-जाने की आवाज सुनी थी। इसी दरम्‍यान चोरी की वारदात होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। कुरई पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।

 

सेल्समैन के अनुसार वारदात के दौरान राशन दुकान में 15 बोरा गेहूं (प्रत्येक में 50 किलोग्राम), 54 बोरा चावल (प्रत्येक में 50 किलोग्राम), 25 किलोग्राम शक्कर रखी थी, जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए। अनाज के साथ राशन दुकान में रखा इलेक्ट्राॅनिक कांटा भी चोर अपने साथ ले गए।

 

46 परिवारों को मिलना था अनाज
वन समिति की गोरखपुर राशन दुकान से कुल 251 कार्डधारकों को प्रतिमाह राशन का वितरण होता है। जून माह में दुकान को मिले अनाज का वितरण 205 परिवारों को किया जा चुका था। शेष बचे 46 परिवार को अनाज का वितरण होना था। अज्ञात चोरों ने गरीबों को मिलने वाले सस्ते अनाज पर भी हाथ साफ कर दिया।

 

इनका कहना है

 

सेल्समैन से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। अज्ञात चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
लक्ष्मण झारिया, थाना प्रभारी कुरई

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.