दिल्ली में जल संकट से हाल बेहाल होता जा रहा है. कई इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. पानी की किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता हिंसक हो गए और उन्होंने जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. वहीं, जहांगीरपुरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया है और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है.
बीजेपी नेतृत्व में पानी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने छतरपुर के जल बोर्ड ऑफिस में पथराव किया है. महिलाओं का गुस्सा फीलिंग पॉइंट पर पहुंचा है. महिलाओं ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़ दिए.
छतरपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देखिए बीजेपी के पटके पहने नेता और बीजेपी नेता जिंदाबाद नारे लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए, जगह-जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है? किसका षड्यंत्र है?’
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने आतिशी को दी चुनौती
दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने जल मंत्री आतिशी सिंह को खुली चुनौती दी है कि वह पानी के मुद्दे पर मंच पर आकर उनसे बहस कर सकती हैं और वह हर उस क्षेत्र में साथ चलने को तैयार है जहां-जहां हरियाणा से पानी भेजा जाता है, यह दिल्ली की सरकार है जो दिल्ली के जनता को पानी नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके के विधायक ने आज तक इलाके में काम नहीं कराया. हरियाणा सरकार दिल्ली को 1087 क्यूसेक पानी दे रही है, लेकिन दिल्ली सरकार जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं. पानी की इस लड़ाई को बीजेपी आगे तक लड़ेगी और हर विधानसभा में रोजाना पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी.
जहांगीरपुरी में बीजेपी का पुतला फूंका
सांसद ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को पानी नहीं दे रही क्योंकि दिल्ली की जनता ने सातों सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को चुनकर संसद में भेजा है. विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तर पश्चिम दिल्ली इलाके के जहांगीरपुरी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका और AAP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.