इंदौर। भमोरी चौराहे पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार थार ने पहले फल के ठेले को टक्कर मारी, गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से थार सामने से आ रही ई-रिक्शा से टकरा गई। इसके चलते ई-रिक्शा फुटपाथ पर चढ़ गया। यह देखते ही वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। थार एक युवती चला रही थी। काफी देर तक भीड़ ने रास्ते में जाम लगा दिया। युवती और उसका साथी युवक माफी मांगते रहे मगर बेकाबू भीड़ ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और थार में तोड़फोड़ कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पाटनीपुरा की तरफ से थार (एमपी 09डीए4840) आ रही थी। वह पहले भमोरी चौराहे के पास खड़े ठेले से टकराई। स्पीड ज्यादा होने के चलते टकराने के बावजूद वाहन नहीं रुका और सयाजी की तरफ से आ रही ई-रिक्शा (एमपी 09आरबी 1935) को टक्कर मार दी। चालक वहीं गिर पड़ा और ई-रिक्शा फुटपाथ पर चढ़ गया। इस बीच थार चौराहे पर बंद हो गई।
लोगों ने वाहन चालक युवती को गाड़ी से निकाला। उसके साथ मौजूद युवक को भी बाहर निकाला। इस बीच वहां खड़े लोगों ने युवक से मारपीट कर दी। युवती के साथ भी बदतमीजी करने लगे। कुछ लोगों ने युवती को दो-तीन बार धक्का भी दिया।
इस बीच कुछ लोगों ने युवक को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। वहीं युवती गाड़ी में जाकर बैठ गई और जाने लगी तो वहां मौजूद कुछ लोग भी गाड़ी में युवती के पास बैठ गए। वह रोने लगी। फिर भी लोग गाड़ी से नहीं उतरे। 20 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची। बावजूद इसके युवती इतनी डर गई कि गाड़ी से नहीं उतरी। दोनों पक्षों को पुलिस विजय नगर थाने ले गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.