हिजबुल्लाह कमांडर की मौत का 24 घंटे के अंदर बदला, इजराइल पर दागे गए 200 रॉकेट

मंगलवार रात हुई इजराइली सेना की एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के एक सीनियर कमांडर मारा गया था. जिसके कुछ ही घंटों बाद हिजबुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 200 रॉकेट इजराइल की ओर दागे हैं. हिजबुल्लाह ने इस हमले के बाद कहा है कि उसने इसजराइल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. इतने बड़े पैमाने पर रॉकेटों से हमले के बाद लेबनान बॉर्डर से लगे इजराइल शहर साइरनों की आवाज़ों से गूंज उठे हैं.

शुरुआती खूबरों के मुताबिक ज्यादातर रॉकेट्स को आयरन डोम ने हवा में नष्ट कर दिया है. अभी तक किसी के भी हता-हत होने की खबर नहीं है. देश में इमरजेंसी घोषित की गई है और सुरक्षा अधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई गई है.

IDF ने तबाह किए हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्च पैड

रॉकेट बैराज के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए इजराइल सेना ने हिजबुल्लाह के कई हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचरोंं को तबाह कर दिया है. इजराइली मीडिया के मुताबिक सेना ने लेबनान बॉर्डर के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कस्बों और गांवों में रहने वाले लोगों को बॉम्ब शेल्टर में रहने कहा है.

अब तक का सबसे बड़ा हमला

इज़राइली मीडिया ने लेबनान की ओर से किए गए अब तक के सभी हमलों में इस हमले को सबसे बड़ा हमला बताया है. इस हमले में हिजबुल्लाह ने एक साथ करीब 200 रॉकेट दागे है. इनमे से ज्यादातर मिसाइलों का निशाना इजराइल का रफेल डिफेंस सिस्टम थे.

इजराइली स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

मंगलवार को इजराइल वायु सेना द्वारा की गई स्ट्राइक में हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर तालेब अब्दुल्ला मारा गया है. इस स्ट्राइक में उसके साथ कम से कम तीन और हिजबुल्लाह लड़ाकों के मरने की खबर है. इजराइल ने ये हमला जौइया शहर में किया था जोकि इजराइल सीमा से 25 किलोमीटर लेबनान के अंदर है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.