फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के दमदार ट्रेलर का असर इसकी इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग पर साफ नज़र आ रहा है. फिल्म 27 जून को बड़े पर्दे पर आने वाली है. मगर रिलीज़ से काफी पहले ही फिल्म के नॉर्थ अमेरिका (अमेरिका और कनाडा) में 7 लाख 60 हज़ार डॉलर (करीब 6 करोड़ 34 लाख 47 हज़ार रुपये)से ज्यादा के टिकट बिक गए हैं. ट्रेलर आने के बाद कुछ ही घंटों में फिल्म के टिकटों की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की साई-फाई मायथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आने से पहले नॉर्थ अमेरिका में इसके 5 लाख 55 हज़ार डॉलर ( करीब 4 करोड़ 63 लाख ) के टिकट बिके थे. मगर जैसे ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया, अमेरिका और कनाडा में इसके टिकटों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली.
एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ्तार
ट्रेलर की रिलीज़ से पहले नॉर्थ अमेरिका में फिल्म के 5 लाख 55 हज़ार डॉलर (करीब 4 करोड़ 63 लाख) के टिकट बिके थे, जिसमें से 5 लाख 15 हज़ार 778 डॉलर(करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपये) के टिकट तो सिर्फ यूएसए में बिके थे. और जब ट्रेलर आया तो यूएसए के 337 लोकेशन्स पर 22 हज़ार से ज्यादा टिकटें बिक गईं, जिससे 7 लाख 394 डॉलर (करीब 5 करोड़ 85 लाख रुपये)की कमाई हुई.
कनाडा में पहले करीब 39 हज़ार डॉलर (32 लाख 58 हज़ार 450 रुपये) के टिकट बिके थे जो ट्रेलर के बाद 59 हज़ार डॉलर (49 लाख 29 हज़ार 450 रुपये) तक पहुंच गए. अब कनाडा और अमेरिका की एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स ने 6 करोड़ 34 लाख 47 हज़ार रुपये से ज्यादा के टिकटों की बिक्री कर दी है. अभी तो एडवांस बुकिंग की शुरुआत हुए सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं. आने वाले वक्त में ये आंकड़े और भी ऊपर जा सकते हैं. कल्कि बड़े रिकॉर्ड बनाती दिख रही है.
कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और उनके किरदार का नाम भैरवा है. उनके अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी फिल्म में अहम रोल में नज़र आ रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.