‘तोहार पतली कमर…’, Delhi Metro में भोजपुरी सॉन्ग पर लड़कियों ने लगाए ठुमके, पब्लिक बोली- ‘स्टेशन पर फोटो लगवाओ, तब सुधरेंगे’

दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अधिकारियों की तमाम चेतावनियों के बावजूद चलती मेट्रो से कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है. अब भोजपुरी गाने पर ठुमके लगातीं दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे कुछ लोग मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इसे अनुचित और मेट्रो के नियमों का उल्लंघन मानते हुए घोर आपत्ति जताई है.

लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो को यातायात के साधन के रूप में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इस तरह की गतिविधियां मेट्रो के अनुशासन और दूसरों के आराम में बाधा डालती हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

वायरल हो रहे वीडियो में आप दो लड़कियों को भोजपुरी सॉन्ग ‘तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर’ पर जोशिले मूव्स करते हुए देख सकते हैं. लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि जैसे लोगों को रील क्रिएटर्स को वहां नाचते हुए देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है. आप देख सकते हैं कि कोई भी लड़कियों की ओर देखता तक नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेट्रो में सफर करने वालों को अब इन रीलबाजों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

यहां देखें वीडियो, दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर लड़कियों ने लगाए ठुमके

लेकिन जब सोशल मीडिया की जनता की नजर इस रील पर पड़ी, तो लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक ने अधिकारियों से अपील करते हुए लिखा है, जहां देखो वहां चालू हो जाते हैं. इन रीलबाजों के लिए अलग से मेट्रो खड़ी करवा दीजिए. वहीं, दूसरे ने चिंता जताते हुए लिखा है, दिल्ली मेट्रो में तो यह चल ही रहा है, कहीं मुंबई मेट्रो में भी चालू न हो जाए. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘स्टेशन पर इनकी फोटोज लगाई जाएं, तब सुधरेंगे.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.